बीबीएमकेयू सिंडिकेट की बैठक आज, क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई
बीबीएमकेयू में शुक्रवार को सिंडिकेट की नौवीं बैठक होगी। बैठक में संताली, कुरमाली व खोरठा की पढ़ाई स्नातक व स्नातकोतर में शुरू करने के साथ ही बीएड में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने संबंधी...
बीबीएमकेयू में शुक्रवार को सिंडिकेट की नौवीं बैठक होगी। बैठक में संताली, कुरमाली व खोरठा की पढ़ाई स्नातक व स्नातकोतर में शुरू करने के साथ ही बीएड में क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने संबंधी प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में स्नातक व पीजी स्तर पर संताली विषय की पढ़ाई शुरू हो सकती है। यह प्रस्ताव भी सिंडिकेट में लाया जाएगा। उच्च न्यायलाय में लंबित पेंशन स्कीम से संबंधित मामला, क्रय विक्रय समिति के निर्णय की संपुष्टि, पीएचडी रेग्यूलेशन में नए विभागों में पीएचडी को शुरू करने पर आवश्यक निर्देश को जोड़ने समेत अन्य एजेंडा पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।