बीबीएमकेयू : सिंडिकेट ने पुरानी पेंशन को दी मंजूरी
धनबाद में बीबीएमकेयू की सिंडिकेट बैठक ने पुरानी पेंशन योजना की मंजूरी दी। इससे विवि और कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को लाभ मिलेगा। कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रेजुएट...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद में शनिवार को हुई सिंडिकेट की बैठक ने पुरानी पेंशन योजना(ओपीएस) के संकल्प को मंजूरी दे दी। सिंडिकेट से मंजूरी मिलने के साथ ही अब यह विवि व अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू हो गई।
कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए 91 अभ्यर्थियों के चयन सूची को मंजूरी मिली। सिंडिकेट ने अन्य एजेंडा पर भी चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में डॉ राजीव कुमार, प्रॉक्टर डॉ अजीत कुमार, रजिस्ट्रार डॉ कौशल कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल, प्राचार्य डॉ केके पाठक, प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।