Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBaghmara Prepares for Upcoming Assembly Elections Officials Meeting Held

बीडीओ ने बूथों का भौतिक सत्यापन का किया निरीक्षण

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 20 Oct 2024 02:08 AM
share Share
Follow Us on

बाघमारा, प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार की शाम बाघमारा प्रखंड सभागार में आरओ सह डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दौरान उनके कार्य व चुनाव प्रक्रिया की पूरी तैयारियों से अवगत कराया गया। इस दौरान चुनाव में मतदान के दिन के चाक चौबंद व्यवस्था से अवगत कराया गया। बैठक में बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, सीओ बाल किशन महतो के अलावा तोपचांची व टुंडी प्रखंड के अधिकारी भी शामिल थे। मौके पर निदेशक ने कहा कि सेक्टर के अधिकारी प्रखंड कार्यालय से रूट चार्ट के साथ नजरी नक्शा लेकर बूथों का भौतिक निरीक्षण कर सभी बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट जमा करेंगे। कहा गया कि अधिकारी निरीक्षण के दौरान वहां के मतदाताओं से बात कर पता करेंगे कि वैसा संदिग्ध व्यक्ति कौन कौन है, जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। मतदान के दिन बूथों पर दबंगता दिखाने के साथ मतदाताओं को प्रभावित करने वालों को चिन्हित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र का निरीक्षण के दौरान इस बात को ध्यान रखा जाय कि मतदान केंद्र के अंदर आने जाने के दो अलग अलग रास्ते है या नहीं। अगर नहीं है तो रस्सी से मार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। बर्नेबल बूथ को लेकर भी निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों को हिदायत दी। कहा गया कि चुनाव पर्यवेक्षक के अलावा जिले के उच्च अधिकारी मतदान केंद्र का दौरा करेंगे। बताया गया कि चुनाव को लेकर चार जगहों पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी। सेक्टर के अधिकारी उन जगहों को चिन्हित कर रिपोर्ट दें कि किस स्थान पर उनको सुरक्षित ठहराया जाय। इसी तरह इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम जो मतदान के दिन कार्य करेगा। उसकी भी सूची तैयार करें। बैठक में बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव, सीओ बाल किशुन महतो, तोपचांची सीओ अजय सिंह, टुंडी सीओ जितेंद्र प्रसाद समेत बीएलओ सुपरवाइजर, पुलिस अधिकारी समेत प्रखंड व अंचल अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें