बीडीओ ने बूथों का भौतिक सत्यापन का किया निरीक्षण
बाघमारा, प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने
बाघमारा, प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बाघमारा बीडीओ लक्ष्मण यादव ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के अलग अलग बूथों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय खरखरी में बूथ संख्या 113, डीपीएलएमए प्लस टू उच्च विद्यालय नावागढ़ में बूथ संख्या 107, 108, 109, प्राथामिक विद्यालय पिपराटांड़ में बूथ संख्या 105, 106, नया प्राथमिक विद्यालय बाउरी टोला खरखरी में बूथ संख्या 112 आदि बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उक्त बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, रेम्प, फर्नीचर व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी से जानकारी ली। इस सम्बंध में लक्ष्मण यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में मतदाता व चुनाव कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। मौके पर खरखरी मुखिया कुंदन रजक, बीएलओ, निशा देवी, सुपरवाइजर जमुना रवानी, सुजीत घोषाल, बांसजोड़ा मुखिया राजा लाला, पंचायत सेवक शंकर रजवार, रामपुकार पासवान, करुणा देवी, नमिता देवी, रीता देवी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।