बीएड रिजल्ट के पहले पीजी में नामांकन का मौका
धनबाद में बीएड फाइनल सेमेस्टर के छात्रों को फाइनल रिजल्ट से पहले पीजी में नामांकन का अवसर मिल सकता है। परीक्षा 24 से 28 अक्टूबर तक होगी और रिजल्ट नवंबर में आएगा। दीपावली और छठ के बाद नामांकन की तिथि...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीएड फाइनल सेमेस्टर सत्र-22-24 के छात्र-छात्राओं को फाइनल रिजल्ट जारी होने से पहले ही पीजी में नामांकन का मौका मिल सकता है। फाइनल सेमेस्टर के बीएड छात्रों की परीक्षा 24 अक्तूबर से शुरू होकर 28 अक्तूबर तक प्रस्तावित है। धनबाद व बोकारो के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के बाद रिजल्ट नवंबर में जारी होने की संभावना है। ऐसे में छात्र हित में चयनित बीएड छात्र-छात्राओं को औपबंधिक नामांकन लेने का आदेश जारी किया जा सकता है। पीजी नामांकन की तिथि बढ़ाने की तैयारी है। संभावना है कि दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद तक नामांकन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। विवि की ओर से यह आदेश जारी किया जा सकता है कि बीएड जो छात्र फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड सेमेस्टर में पास हैं और फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं का अंडरटेकिंग लेकर बिना सीएलसी नामांकन लिया जाए। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं को सीएलसी मिलेगी। इसके बाद संबंधित छात्र-छात्राएं सीएलसी संबंधित पीजी कॉलेज या विभाग में जमा करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।