अपराधियों के हमले से घायल राजेश यादव से मिलने पहुंचे यादव महासभा के नेता
जोड़ापोखर में टाटा स्टील के सिक्योरिटी गार्ड राजेश यादव पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया। यादव ने बताया कि वह ड्यूटी पर जा रहे थे जब छह से सात लोगों ने उन पर हमला किया। एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने किसी को...

जोड़ापोखर। अपराधियों के हमले से घायल टाटा स्टील जामाडोबा में कार्यरत एसईएस सिक्योरिटी के राजेश यादव सीमेंट करने के लिए सोमवार को यादव महासभा के अशोक यादव उनके घर पर पहुंचे। घटना की जानकारी ली। घटना के एक सप्ताह बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर कहा कि पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करेगी तो वरीय पुलिस अधीक्षक से भेंट करेंगे। हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। घायल राजेश ने बताया कि टाटा कोलयरी जामाडोबा में डियूटी करते है। पिछले रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल से ड्यूटी जा रहे थे। ज्यो ही पंजाबी धौड़ा कम्युनिटी सेंटर के पास पहुच तो छह- सात अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया । जिसके बाद उनकी स्थिति नाजुक हो गई और सड़क पर ही गिर गए थे। एक सप्ताह तक अस्पताल में रहे। मामला दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।