Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादAnger Over Railway Fare Discount Cut for Seniors at Jharkhand Pensioners Meeting

पेंशनर्स ने की ट्रेन किराए में रियायत की मांग

धनबाद में झारखंड राज्य सरकारी पेंसनर्स महासंघ की बैठक हुई। अध्यक्ष विनय कृष्ण सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेलवे द्वारा बुजुर्गों को दी जाने वाली किराए में रियायत समाप्त करने पर आक्रोश जताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 Sep 2024 08:24 PM
share Share

धनबाद। झारखंड राज्य सरकारी पेंसनर्स महासंघ धनबाद जिला शाखा की बैठक शुक्रवार को सदर अस्पताल कैंपस के लेक्चर थिएटर में हुई। अध्यक्षता विनय कृष्ण सिन्हा ने की। बैठक में रेलवे द्वारा ट्रेन किराए में बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को समाप्त करने पर आक्रोश जताया गया और इसे पुनर्बहाल करने की मांग की गई। पेंसनर्स ने कहा कि ट्रेन किराए में रियायत देने की दिशा में केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय को प्राथमिकता के आधार पर पहल करनी चाहिए। बैठक में 18 माह से फ्रीज किए गए पेंसनर्स के डीएफ को तत्काल रिलीज करने और चिकित्सा भत्ता बढ़ाने की मांग भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि दिल्ली में संघ भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए सभी सदस्यों से पांच-पांच सौ रुपए सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में संजय कुमार, किशोर राम, विद्या सागर प्रसाद, शमसुद्दीन अंसारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें