Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsAdvancements in Mining Engineering 5-Day Workshop Concludes at BIT Sindri

बीआईटी सिंदरी में खनन अभियंत्रण पर आयोजित वर्कशाप का समापन,

सिंदरी, प्रतिनिधिसिंदरी, प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में खनन अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित एडवांसेज इन माइनिंग इंजीनियरिंग पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शनि

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 15 Sep 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में खनन अभियंत्रण विभाग की ओर से आयोजित एडवांसेज इन माइनिंग इंजीनियरिंग पर पांच दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हो गया। वर्कशॉप में डॉ. युगल किशोर पाटनवार ने भूमिगत धात्विक खनन में रिब पिलर की स्थिरता से अवगत कराया। डॉ. शुभम श्रीवास्तव ने वेब आधारित सीएनएन का उपयोग व डंप पार्टिकल्स के संभावित आकार वितरण से संबंधित जानकारी साझा की। डॉ. गोपी कृष्णा डोंडापति ने ड्रिलिंग तकनीकों में प्रगति व खनन संचालन के लागत में कमी व सुरक्षा में सुधार पर व्याख्यान दिया। रिसर्च वैज्ञानिक डॉ. श्रीवत्सन जयरामन श्रीधरन ने बढ़ती खनन मांगों को पूरा करने के लिए नए पद्धतियों पर एक रोचक प्रस्तुति दिया। माइनिंग में मशीन लर्निंग व इंटरनेट आफ थिंग्स तकनीकों के अनुप्रयोग पर जानकारी साझा किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनीथ बालाकृष्णन ने भी संबोधित किया। निदेशक डॉ पंकज राय और खनन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीके सिंह के नेतृत्व मे हुआ। प्रोफेसर आदित्य पांडेय व प्रो रोशन कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें