अच्युत घटक कोल इंडिया के निदेशक तकनीक चुने गए
सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीक अच्युत घटक का चयन कोल इंडिया के निदेशक तकनीक पद के लिए हुआ है। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने शुक्रवार को यह सिफारिश की। घटक कोल इंडिया के वर्तमान निदेशक तकनीक बी बीरा रेड्डी की...
धनबाद, विशेष संवाददाता सीएमपीडीआईएल के निदेशक तकनीक अच्युत घटक का चयन कोल इंडिया के निदेशक तकनीक पद के लिए हुआ है। शुक्रवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से आयोजित साक्षात्कार में कोल इंडिया निदेशक तकनीक पद के लिए अच्युत घटक के नाम की अनुशंसा की गई। घटक कोल इंडिया के वर्तमान निदेशक तकनीक बी बीरा रेड्डी की सेवानिवृत्ति के बाद कोल इंडिया के निदेशक तकनीक का पदभार संभालेंगे।
घटक सहित 11 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया था। अन्य अभ्यर्थियों में राजीव सिंह, महाप्रबंधक एनसीएल, कृपाशंकर सिंह, महाप्रबंधक, एमसीएल, कल्याणजी प्रसाद, महाप्रबंधक, ईसीएल, हर्षद दातार, महाप्रबंधक, डब्ल्यूसीएल, डॉ पीयूष कुमार, महाप्रबंधक, कोल इंडिया, सुरेशचंद्र सुमन, निदेशक (खनन), एनएलसी इंडिया लिमिटेड, एस. राजमोहन, मुख्य महाप्रबंधक एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नीरज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, विजय कुमार एस, मुख्य महाप्रबंधक, एनएलसी इंडिया लिमिटेड शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।