Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News27 lakh mustard oil loaded tank robbed from Barwada

बरवाअड्डा से 27 लाख के सरसों तेल लदे टैंक की लूट

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से लाखों रुपए के सरसों तेल लदे टैंकर (एचआर 63 सी-3886) की लूट हो गई। राजस्थान के भरतपुर से तेल लेकर टैंकर बंगाल के वीरभूम जा रहा था। आठ-नौ अपराधियों ने ओवरटेक कर टैंकर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 6 May 2020 10:24 AM
share Share
Follow Us on

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से लाखों रुपए के सरसों तेल लदे टैंकर (एचआर 63 सी-3886) की लूट हो गई। राजस्थान के भरतपुर से तेल लेकर टैंकर बंगाल के वीरभूम जा रहा था। आठ-नौ अपराधियों ने ओवरटेक कर टैंकर को रुकवाया और चालक व खलासी की पिटाई की। उन्हें नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। दोनों के हाथ-पांव बांधकर अपराधी टैंकर लेकर फरार हो गए। बरवाअड्डा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

घटना एक मई की मध्य रात्रि की बताई जा रही है। टैंकर के ट्रांसपोर्टर दिल्ली निवासी भूपेंद्र ने बताया कि 28 अप्रैल को भरतपुर इंडस्ट्रीयल एरिया के श्री सिद्ध ऑयल प्रोडक्ट से टैंकर वीरभूम के पीके अग्री लिंक प्राइवेट लिमिटेड के लिए रवाना हुई थी। टैंकर में 28 टन 900 किलोग्राम सरसों का तेल लदा था, जिसकी कीमत 27 लाख 20 हजार 420 रुपए है। उन्होंने बताया कि आगरा निवासी ड्राइवर सज्जो खान टैंकर चला रहा था। साथ में उसका बेटा शहजाद खलासी के रूप में था। नशीली दवा देने के बाद दोनों की भरदम पिटाई की गई। इसके बाद दोनों के हाथ-पांव बांध कर बदमाशों ने उन्हें सड़क पर भी छोड़ दिया। किसी ने चालक और खलासी को पीएमसीएच पहुंचाया। चार अप्रैल को सज्जो खान को होश आया तो उसने पीएमसीएच परिसर में स्थित किसी दवा दुकानदार के मोबाइल से भूपेंद्र को फोन कर पूरी बात बताई। इसके बाद चालक ने बरवाअड्डा थाने जाकर मामले की शिकायत की। भूपेंद्र ने बताया कि घटना के बाद शहजाद को भी पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। लेकिन दोनों को नशीली दवा के कारण कुछ भी याद नहीं है। दोनों एक-दूसरे से थाने में ही मिले। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

जीपीएस निकाल कर बरवाअड्डा के उदयपुर में फेंका

ट्रांसपोर्टर भूपेंद्र ने बताया कि टैंकर कृष्णा विहार सुल्तानपुरी निवासी जीतेंद्र सिंह का है। टैंकर में जीपीएस लगा हुआ था। बदमाशों ने जीपीएस निकाल कर बरवाअड्डा के आसपास स्थित उदयपुर गांव में फेंक दिया। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया कि इससे साफ है कि बदमाशों को टैंकर के संबंध में पूर्व से जानकारी होगी। जीटी रोड पर टैंकर का पीछा करके ही घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि पुलिस ड्राइवर और खलासी के बयान को पचा नहीं पा रही है।

ड्राइवर ने मामले की शिकायत की है। ड्राइवर और खलासी के बयान में अंतर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र मामले का खुलासा होगा।

- संदीप बाघवार, थाना प्रभारी, बरवाअड्डा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें