Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad News20 percent of the vehicles in the district have no fast

जिले के 20 फीसदी वाहनों में अब तक फास्टैग नहीं

सोमवार को रात के 12 बजे से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। बगैर फास्टैग सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 15 Feb 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मैथन हिटी

सोमवार को रात के 12 बजे से टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा। बगैर फास्टैग सफर करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धनबाद में मैथन स्थित एनएच पर टोल प्लाजा है। फास्टैग की अनिवार्यता लागू करने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। टोल मैनेजर रंजय सिंह बताते हैं की 15 की रात 12 बजे से टोल प्लाजा के 10 में से नौ लेन पर फास्टैग लगे वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा जबकि एक लेन मैं बगैर फास्टैग लगे वाहनों के लिए छोड़ा गया है। इसे लेन से गुजरने वाले वाहनों से दोगुना टोल टैक्स वसूला जाएगा। हालांकि टोल प्लाजा के पास ही फास्टैग बनवाने के लिए कई कंपनियों के स्टॉल लगाए गए हैं।

अब भी टोल प्लाजा से गुजरने वाले 20 प्रतिशत वाहन चालकों ने फास्टैंग नहीं लगावाए हैं। मैथन टोल प्लाजा से रोजाना 11 हजार वाहन गुजरते हैं। एक दिन पहले तक टोल में 11 हजार में से 80 प्रतिशत वाहनों से ही फास्टैंग से भुगतान हुआ है। जबकी 20 प्रतिशत भुगतान कैश से ही हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें