Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबाद1478 Seats Vacant in Dhanbad-Bokaro B Ed Colleges After Two Counseling Rounds

धनबाद-बोकारो में बीएड की 1478 सीटें खाली

धनबाद-बोकारो के 26 बीएड कॉलेजों में दो चरण की काउंसिलिंग के बाद 1478 सीटें खाली हैं। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 20 सितंबर तक चलेगा, और सीट आवंटन 23 सितंबर को होगा। निजी कॉलेजों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:07 PM
share Share

धनबाद, मुख्य संवाददाता दो चरण की काउंसिलिंग के बाद भी बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद-बोकारो के 26 बीएड कॉलेजों (2650 सीट) में 1478 सीटें खाली हैं। खाली सीटें तीसरे चरण की काउंसिलिंग से भरी जाएंगी। तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 20 सितंबर है। 23 सितंबर को सीट आवंटन सूची जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 24 से 28 सितंबर तक लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण यह है कि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की ओर से अब तक दो चरण की काउंसिलिंग के बाद सीट आवंटन जारी की जा चुकी है। उसके बाद भी आधी से अधिक सीटें खाली हैं।

निजी बीएड कॉलेजों की चिंता बढ़ी

निजी बीएड कॉलेजों में सबसे अधिक सीटें खाली हैं। इस कारण ऐसे कॉलेज प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है। कुल 100 सीट वाले कई निजी बीएड कॉलेजों में 40 से 80 से अधिक सीटें खाली हैं। 70-80 सीट खाली वाले बीएड कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे कॉलेजों को तीसरे चरण की काउंसिलिंग से अधिक उम्मीद है। तीसरे चरण में भी सीटें खाली रहने पर चौथे चरण से सीटें भरी जाएंगी। चौथे चरण की शुरुआत 30 सितंबर से होगी।

--

किस बीएड कॉलेज में कितनी सीटें खाली

एआरएस बीएड कॉलेज बीएसएल 37, अल इकरा 83, अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 81, बीबीएम बीएड कॉलेज बोकारो 67, भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन 49, बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 58, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज 32, दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 50, धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 63, डॉ सीसी महतो टीटी कॉलेज 51, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन 56, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद 68, कुमार बीएड कॉलेज 52, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बोकारो 47, प्रजन्या बीएड कॉलेज धनबाद 58, आरएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 70, आरएसपी कॉलेज झरिया 51, राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद 44, रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज 50, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज 29, शमशुलहक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 54, स्वामी रामकृष्णा परमहंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुग्दा 86, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज 71, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग बीएड कॉलेज 53, तैयब मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 69, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 49

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख