मैथन इंटरस्टेड चेकपोस्ट पर 11.38 लाख रुपए जब्त
मैथन इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर रात में वाहन जांच के दौरान दो वाहनों से कुल 11.38 लाख रुपए बरामद किए गए। इसमें से 10 लाख रुपए हरजिंदर सिंह से मिले, जो पश्चिम बंगाल से धनबाद आ रहा था। आयकर विभाग को सूचित...
मैथन, प्रतिनिधि। झारखंड-पश्चिम बंगाल की सीमा मैथन इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शुक्रवार की देर रात दो वाहनों से कुल 11.38 लाख रुपए बरामद किया है। मैथन पुलिस ने बताया कि रात करीब 11 बजे जेएच 10सीजे 8820 नंबर की कार की जांच की गई। कार से 10 लाख रुपए नकद बरामद हुआ। जब्त रुपए हरजिंदर सिंह का बताया जाता है। पश्चिम बंगाल से वह धनबाद आ रहा था। मैथन पुलिस ने हरजिंदर सिंह सहित कार व कार चालक राजेश कुमार को ओपी लेकर आई। आयकर विभाग को जब्त राशि की जांच के लिए सूचित किया। शनिवार की सुबह आयकर विभाग की टीम हरजिंदर सिंह व कार चालक राजेश कुमार से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि हरजिंदर सिंह ने आयकर टीम को सही जानकारी नहीं दे रही है। टीम जांच में जुटी है। वहीं देर रात दूसरे कार (जेएच10 सीएस 2016) से जांच के दौरान 1.38 लाख रुपए जब्त किया गया है। जब्त रुपए कार सवार चेतन सिंघानिया की है जो कोलकाता से झारखंड आ रहा था। चेतन सिंघानिया को पूछताछ करने के बाद मैथन पुलिस ने बांड भरवा कर छोड़ दिया। ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अहले सुबह से लेकर देर रात तक मैथन पुलिस को पांच अलग-अलग लोगों से कुल 17.5 लाख रुपए व तीन पेटी बीयर जब्त करने में कामयाबी मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।