Hindi Newsझारखंड न्यूज़dhanbad water supply will be affected today 6 lack people will be affected

धनबाद के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, 6 लाख लोगों पर पड़ेगा असर; क्या है वजह

  • झारखंड के धनबाद जिले के कई इलाकों में पानी सप्लाई आज बाधित रहेगी। इस दौरान शहर के करीब 6 लाख लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी। इसकी वजह भी सामने आई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
धनबाद के इन इलाकों में नहीं आएगा पानी, 6 लाख लोगों पर पड़ेगा असर; क्या है वजह

धनबाद के शहरी क्षेत्रों में छह लाख से अधिक आबादी को गुरुवार को सप्लाई पानी नहीं मिलेगा। इस कारण शहरी क्षेत्र के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। पेयजल और स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि एग्यारकुंड मोड़ के पास मेन राइजिंग पाइप में बहुत बड़ा लीकेज हो गया है, जिसकी रिपेयरिंग बुधवार की देर रात तक कर दी जाएगी। शुक्रवार से लोगों को पानी मिलेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में भी इसी जगह पर लीकेज पाइप की रिपेयरिंग की गई थी। दूसरी बार लीकेज होने से मैथन इंटेकवेल के सभी मोटर 15 घंटे से अधिक देर तक बंद रहे। इस कारण मैथन से रॉ वाटर धनबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक नहीं पहुंचा। बता दें कि शहर में कुल 19 जलमीनारों के माध्यम से छह लाख से अधिक आबादी को सप्लाई पानी मिलता है।

एक दिन पानी बंद होने पर स्थिति सामान्य होने में तीन दिन लगते हैं कार्यपालक अभियंता मयंक भगत का कहना है कि एग्यारकुंड मोड़ के पास मेन राइजिंग पाइप में लीकेज था, जिससे काफी पानी बर्बाद हो रहा था। पाइप की रिपेयरिंग बुधवार की देर रात कर जारी रही। इस कारण गुरुवार को लोगों को पानी नहीं मिलेगा। कनीय अभियंता डीएन महतो का कहना है कि गुरुवार की दोपहर तक भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी पहुंचेगा। फिल्टर होने में भी कई घंटे लगता है। देर शाम तक एक-दो जलमीनार से आपूर्ति होने की संभावना है। बता दें कि एक दिन आपूर्ति बाधित होने पर स्थिति सामान्य होने में तीन दिन तक लगते हैं। तीन दिन पूर्व मुगमा ब्रिज के नीचे लीकेज पाइप की रिपेयरिंग की गई थी। इस कारण दूसरे दिन आपूर्ति बाधित थी। वहां अबतक लोग जल संकट झेल रहे हैं।

दो जलमीनारों से बाधित रही आपूर्ति शहर के स्टील गेट और पुराना बाजार जलमीनार से बुधवार को आपूर्ति बाधित रही। इस कारण हजारों लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ा। गुरुवार को भी लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा। लगातार दो दिनों तक जल संकट से शहरवासियों को फजीहत झेलनी पड़ेगी। जल संकट के कारण लोगों की दिनचर्या पर काफी पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए लोगों का जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इसके अलावा घरेलू काम में जल संकट से काफी परेशानी हो रही है।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पाइप की रिपेयरिंग जारी रही। इस कारण मैथन से कम रॉ वाटर पहुंचा, जो वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ में पानी था, उसे अन्य जलमीनार पहुंचा कर शहर में आपूर्ति कर दी गई। शहर में शुक्रवार से जलापूर्ति नियमित होने की संभावना है।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

गांधी नगर, पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, भूदा धनसार, धोवाटांड़, भूली, पॉलीटेक्निक, मेमको, गोल्फ ग्राउंड, पुलिस लाइन, स्टीलगेट, हीरापुर, चीरागोड़ा, मटकुरिया, हील कॉलोनी, पीएचसीएच, वासेपुर जलमीनार से आपूर्ति नहीं होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें