Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsViolent Clash During Vishwakarma Idol Immersion in Deoghar Police Intervene

मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, अवैध पिस्टल का एक भाग बरामद

देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। पुलिस ने स्थिति काबू में करने के लिए एक युवक को हिरासत में लिया और घटनास्थल से एक टूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 20 Sep 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह में गुरुवार देर रात विश्वकर्मा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सूत्रों के अनुसार, विसर्जन कार्यक्रम के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। स्थिति को बिगड़ते देख किसी ने कुंडा पुलिस को घटना की सूचना दी, उसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति काबू में किया और एक युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध देशी पिस्टल का टूटा हुआ आधा हिस्सा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, पिस्टल छीना-झपटी के दौरान टूटने की बात सामने आई है। इस संदर्भ में पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिस्टल किसके पास थी और इसे वहां क्यों लाया गया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पिस्टल के दूसरे हिस्से की भी तलाश की, लेकिन नहीं मिला है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि मारपीट के पीछे असल वजह क्या थी और घटना में और कौन-कौन शामिल थे। कुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन गश्त बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें