भूपेन सिंह समर्थक ने थाने में दी शिकायत
सारठ प्रतिनिधिसोमवार को सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह के समर्थकों के बीच हुए विवाद को लेकर मंगलवा
सारठ प्रतिनिधि सोमवार को सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह व परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह के समर्थकों के बीच हुए विवाद को लेकर मंगलवार को परिमल सिंह समर्थक व मारपीट में घायल पथरड्डा ओपी के अलुवारा निवासी सोनू पाठक ने थाने में लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिक्र किया है कि सोमवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद नलिन सोरेन के सारठ दौरे के उपरांत सभी सारठ-देवघर मुख्य सड़क पर होटल में भोजन कर रहे थे। उसी दौरान एक काले रंग की स्कार्पियो में सवार पांच-सात युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए गले मे गमछा लगाकर पटक दिया व लात-घूसे से मारपीट कर सोने की चेन व 2500 रुपए नकद छिनतई कर ली। विधान सिंह, राकेश राय, मोहन राय, रूपेश सिंह समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर घसीटते हुए स्कॉर्पियो में डालकर सारठ चौक लाया। वहां पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह की मौजूदगी में मारपीट कर गाड़ी से उतारा। उसी बीच चौक पहुंचे पुलिस ने बंधनमुक्त कराया व थाना ले गयी। भुक्तभोगी ने पूरी घटना पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के इशारे पर होने का आरोप लगाया है। इस बाबत झमुमो नेता परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक कार्यकर्ता के साथ पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा मारपीट निंदनीय है। झमुमो आंदोलन से उपजी माटी की पार्टी है। झमुमो कार्यकर्ता हर तरह के संघर्ष से लड़ने के लिए तैयार है। 2000 के विधानसभा चुनाव में भी झमुमो ने ऐसे कृत्यों का जवाब दिया था। वर्ष 2024 में भी जवाब देने के लिए झमुमो तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।