पूर्व विधायक के समर्थकों ने झमुमो कार्यालय हटाने की दी धमकी
सारठ में पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह और झमुमो नेता परिमल सिंह के समर्थकों के बीच झड़प जारी है। ललित भारती ने विधान सिंह और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें घर में घुसकर झमुमो कार्यालय को खाली...
सारठ प्रतिनिधि सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह और झमुमो नेता परिमल सिंह के समर्थकों के बीच झड़प का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी मामले को लेकर शुक्रवार को सारठ निवासी ललित भारती ने बामनगामा निवासी विधान सिंह व अन्य पर घर घुसकर झमुमो कार्यालय खाली कराने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि सोमवार को दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन सारठ आए थे। उनके स्वागत समारोह का आयोजन ललित भारती के घर अवस्थित झमुमो कार्यालय में किया गया था। उक्त कार्यक्रम के बाद कुछ उपद्रवियों द्वारा उनके घर का घेराव करने व विधान सिंह समेत अन्य द्वारा ललित भारती की पत्नी को उनके घर से झमुमो कार्यालय खाली कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही मंगलवार को भी आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर हथियार का भय दिखाते हुए पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इससे आवेदक के पूरे परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। शिकायत के आधार पर पुलिस सारठ थाना कांड संख्या- 95/2024 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।