रेल सिग्नल से लटके युवक के शव की शिनाख्त, परिवार में मातम
जसीडीह-रोहिणी रेलखंड पर एक 25 वर्षीय युवक की पहचान संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है। वह 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी और बच्चों को मायके छोड़ने गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिवार ने उसकी तलाश की,...
जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-रोहिणी रेलखंड के मध्य पोल संख्या- 321/16-18 के निकट रेलवे सिग्नल से फंदे से शुक्रवार सुबह लटके मिले 25 वर्षीय अज्ञात युवक की पहचान कर ली गयी है। थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी चंद्रमा सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार सिंह के रूप में युवक की शिनाख्त की गई है। मृतक के पिता ने बताया कि 16 अक्टूबर को संतोष अपनी पत्नी और बच्चों को मायके गोड्डा जिलांतर्गत पोड़ैयाहाट थाना अंतर्गत लुसीटांड़ पहुंचाने निकला था। दूसरे दिन तक घर वापस नहीं लौटने पर पिता ने बहू से फोन कर जानकारी लेने पर बताया गया कि जसीडीह बस स्टैंड से वापस लौट गया है। शाम घर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, मगर किसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई। परिजनों ने बताया कि वह काफी टेंशन में रहता था। पूर्व में भी घर पर आत्महत्या की कोशिश की थी। शनिवार सुबह लोगों द्वारा जानकारी मिली कि जसीडीह-रोहिणी के बीच आउटर सिग्नल के समीप एक युवक शव बरामद किया गया है। सूचना के आधार पर रेल थाना पहुंचकर शव की पहचान की गयी। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना को लेकर परिवार में मातम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।