Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरTensions Rise in Sarath JMM Leaders Clash Over Election Victory

सांसद नलिन सोरेन की मौजूदगी में भूपेन समर्थकों ने चुन्ना के विरुद्ध की नारेबाजी

सारठ में झामुमो सांसद नलिन सोरेन के कार्यक्रम में झामुमो प्रत्याशी परिमल सिंह ने पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में, चुन्ना सिंह के समर्थकों ने भूपेन सिंह के समर्थक को पकड़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 24 Sep 2024 02:17 AM
share Share

सारठ प्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद पहली बार सारठ पहुंचे दुमका के झामुमो सांसद नलिन सोरेन के कार्यक्रम के दौरान सारठ से झामुमो प्रत्याशी परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह ने सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के विरूद्ध जमकर नारेबाजी कर दी। सांसद प्रखंड के तेतरिया मोड़ में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां झमुमो कार्यकर्ताओं ने झामुमो, सांसद नलिन सोरेन व पूर्व प्रत्याशी परिमल सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए। उसी दौरान परिमल सिंह उर्फ भूपेन सिंह के समर्थकों द्वारा सारठ के पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह के विरोध में नारेबाजी कर दी गयी। हालांकि वहां मौजूद पूर्व विधायक के समर्थकों ने कोई प्रतिवाद नहीं किया। लेकिन करीबन 3 घंटों के बाद शाम में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी करने वाले परिमल सिंह के समर्थकों की खोजबीन शुरू कर दी। उस क्रम में एक युवक पकड़कर मारपीट करते हुए सारठ चौक पर मौजूद पूर्व विधायक चुन्ना सिंह के पास ले गये। बताया जा रहा है कि भूपेन के समर्थक को बंधक बना लिया गया था। उसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांसद की उपस्थिति में हुई घटना से आक्रोशित पूर्व विधायक के समर्थकों को समझाकर चुन्ना सिंह के समर्थकों की गिरफ्त में फंसे तथाकथित आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। वहीं युवक को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद कुछ देर के लिए सारठ मुख्य चौक का माहौल बिगड़ने लगा। हालांकि माहौल को देख थोड़ी देर में पूर्व विधायक चुन्ना सिंह अपने समर्थकों के साथ सारठ चौक से वापस चले गए। वहीं माहौल बिगड़ता देख विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने मधुपुर अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस को बुलाकर बाजार में फ्लैग मार्च किया। पुलिस वहां कैंप कर पूरी घटना पर नजर बनाए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें