Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरSuccessful Vishwakarma Rangbharo Competition in Deoghar Engages 6000 Participants

रंगभरो प्रतियोगिता में प्रियांशु, आराध्या, दिव्या एवं निशा अव्वल

देवघर में विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान और योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट द्वारा 'सृजन देवता विश्वकर्मा रंगभरो प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 6000 प्रतिभागियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 16 Sep 2024 09:10 PM
share Share

देवघर। विवेकानंद शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं योगमाया मानवोत्थान ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले देश के कई हिस्सों में सृजन देवता विश्वकर्मा रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग छह हजार प्रतिभागियों ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई। सोमवार को देवघर जिला के परिणाम की घोषणा की गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्रुप ए (वर्ग नर्सरी से द्वितीय) में ज्ञान विद्या विहार के प्रियांशु राज को प्रथम, सांदीपनी पब्लिक स्कूल के कुमार अभिराज को द्वितीय, लवली टिनी टॉट्स के अक्षित केशरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तानवी गुप्ता, विराज कश्यप, कृशा चौधरी व उत्सव कुमार मिश्रा द्वारा रंग भरे चित्रों को भी सराहा गया। ग्रुप बी (वर्ग तृतीय से षष्ठ) में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल की आराध्या श्री को प्रथम, देवघर संत फ्रांसिस स्कूल की सानवी केशरी को द्वितीय एवं सांदीपनी पब्लिक स्कूल की पलक झा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी विद्यालय की आराध्या गुप्ता एवं श्री शारदा बालिका मध्य विद्यालय की शारदा गुप्ता द्वारा रंग भरे चित्रों को भी सराहा गया। ग्रुप सी (वर्ग सप्तम से दशम) में संत मेरी बालिका उच्च विद्यालय की दिव्या कुमारी को प्रथम, ब्राइट कैरियर स्कूल की राशि कुमारी को द्वितीय जबकि आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय रोहिणी की अनुराधा कुमारी एवं देवघर बालिका विद्या मंदिर की प्राची गुप्ता को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जसीडीह की रजनी कुमारी व मधुपुर की रुक्मिणी खातून द्वारा रंग भरे चित्रों को भी सराहा गया। ग्रुप डी (सर्वसाधारण के लिए) में रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की निशा कुमारी को प्रथम, देवघर कॉलेज की कुमकुम कुमारी व रूबी कुमारी को क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी कॉलेज की निशा गुप्ता एवं सांदीपनी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका निशि कुमारी द्वारा रंग भरे चित्रों को भी सराहा गया। सभी विजेताओं को आगामी 2 अक्टूबर को दीनबंधु उच्च विद्यालय के सभागार में वेक्सो इंडिया के संरक्षक प्रो. रामनंदन सिंह, डॉ. जय चन्द्र राज, केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह देव, दीनबंधु के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें