रेलवे टेक्नीशियन को झांसे में लेकर 3 लाख रुपए की ठगी
देवघर, प्रतिनिधि।रेलवे टेक्नीशियन विष्णु मरांडी को साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित टेक्नीशियन ने रविवार को साइबर
देवघर, प्रतिनिधि। रेलवे टेक्नीशियन विष्णु मरांडी को साइबर अपराधियों ने झांसे में लेकर तीन लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित टेक्नीशियन ने रविवार को साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आवेदन दिया है। विष्णु मरांडी मूल रुप से जसीडीह थाना के सिमरा झुमरबाद का रहने वाले हैं। वर्तमान में वह रेलवे आसनसोल मंडल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एक ऑडिट कंपनी का अधिकारी बताया। कॉलर ने फोन पर कई जानकारियां साझा कीं और पार्ट-टाइम जॉब के बारे में बताया, जिसमें घर बैठे काम कर लाखों रुपए महीना कमाने की बात कही। इस प्रस्ताव को सुनकर विष्णु मरांडी ने काम करने की सहमति दे दी। इसके बाद, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भेजा गया जिसे उन्होंने भरकर कंपनी के अधिकारी को भेज दिया। अगले दिन उन्हें कंपनी में जॉइनिंग का संदेश मिला और काम देने का आश्वासन दिया गया। शुरू में उन्हें 2-3 हजार रुपए प्रतिदिन का भुगतान किया गया, जिससे वह इस फर्जी स्कीम के जाल में फंसते चले गए। आगे चलकर, अपराधियों ने एक और कंपनी के बारे में बताया। जिसमें रुपए निवेश करने के लिए कहा। झांसे में आकर, विष्णु मरांडी ने तीन लाख रुपए एक वेबसाइट पर निवेश कर दिए। इसके बाद, वेबसाइट और कंपनी का संपर्क बंद हो गया। जब उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्हें कहा गया कि साइट जल्द ही खुल जाएगी और अगले 5 दिनों में उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। पांच दिन के इंतजार के बाद, जब उन्होंने दोबारा संपर्क किया, तो उन्हें फिर से तीन लाख रुपए और निवेश करने को कहा गया। तब जाकर उन्हें समझ में आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।