Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRailway Announces Temporary Changes to MEMU Services Due to Underpass Construction Between Jasidih and Baidyanathdham

कल से जसीडीह-बैद्यनाथधाम स्टेशन के बीच मेमू ट्रेन सेवाएं रद्द

रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रेल अंडर रेल (आरयूआर) निर्माण कार्य के कारण 24 अक्टूबर से 4 महीने तक सभी मेमू ट्रेन सेवाएं रद्द करने की घोषणा की है। यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने जसीडीह...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 23 Oct 2024 03:13 AM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह व बैद्यनाथधाम के बीच रेल अंडर रेल (आरयूआर) के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ने मेमू ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव की घोषणा की। इस रेलखंड पर सभी मेमू ट्रेन सेवाएं 24 अक्टूबर से 4 महीने के लिए रद्द रहेगी। हालांकि यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने जसीडीह और देवघर के बीच 6 नई विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष ट्रेन पूरे दिन अलग-अलग समय पर निश्चित होकर चलेंगी, जिससे दोनों स्टेशनों के बीच संपर्क सुनिश्चित होगा। इस संबंध में रेल मंडल के पीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि जसीडीह बाईपास लाइन के निर्माण कार्य के दरम्यान रेल अंडर रेल (आरयूआर) ब्रिज निर्माण के लिए 24 अक्टूबर से 4 महीने के लिए ट्रेन परिचालन जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी। हालांकि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने इस अवधि में जसीडीह और देवघर के बीच 6 नई विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि बायपास निर्माण का पूरा होने के बाद नॉन स्टॉप ट्रेनों को बाईपास से डाइवर्ट करने से यात्री ट्रेनों के लिए यात्रा समय में कमी आएगी। इसके अतिरिक्त इस मार्ग से माल की ढुलाई से की वजह से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलने और स्थानीय व्यवसाय को लाभ मिलने व रोजगार के लिए नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। रेल बाईपास नई बाईपास की शुरूआत के साथ आसनसोल मंडल के लिए एक परिवर्तनकारी कदम है। इससे यात्री सुविधा और माल ढुलाई दक्षता दोनों को बढ़ावा मिलेगा। पूर्वी रेलवे का आसनसोल मंडल एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। जो रेल संपर्क को बढ़ाने, यातायात को कम करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें