Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPolice Seize 1 5 kg Ganja in Jasidih Arrest Dealer

नयनडीह में डेढ़ किलो गांजा बरामद एक गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र के नयनडीह गांव में पुलिस ने छापेमारी कर डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी मुनचुन राय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह गांजा बेचने की तैयारी कर रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 Oct 2024 01:19 AM
share Share

जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के नयनडीह गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर रात को गांव स्थित एक मकान में छापेमारी कर डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। वहीं एक कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । इस संबंध में बताया जाता है कि जसीडीह थाना प्रभारी रवि ठाकुर को गुप्त सूचना मिली थी कि नयनडीह गांव निवासी मुनचुन राय के घर में गांजा छुपा कर रखा गया है। वह लगभग गांजा लेकर दूसरे कारोबारी को बेचने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर एसआई शिवकुमार, दिनेश कुमार राय, आरक्षी गंगा कुमार सदलबल के साथ घर पर पहुंचकर कर छापेमारी कर दी। इधर अपने दरवाजा पर पुलिस को देखकर आरोपी अचंभित हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर घर की तलाशी शुरू कर दी । छापेमारी के दौरान घर के खिड़की के पास पॉलीथीन से डेढ़ किलो गांजा बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी मुनचुन राय को गिरफ्तार कर थाना ले आयी है। संबंधित मामले में एसआई शिवकुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष भेज दिया गया है। संबंधित मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें