Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPolice Foils Armed Gang s Attempt to Occupy Land Near Navodaya Vidyalaya Seizes Over 13 Bikes

रिखिया : पंजीयन संख्या की मदद से पुलिस कर रही है बदमाशों की पहचान

देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में नवोदय विद्यालय के पास एक खाली जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने 13 से ज्यादा बाइकों को जब्त किया और कब्जे के प्रयास में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 16 Sep 2024 01:27 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के पास शुक्रवार को एक खाली जमीन पर कब्जा करने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने मौके से खदेड़ दिया। घटना के दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद लोग उस जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, इन बदमाशों को किसी ने बुलाकर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए इकट्ठा किया था । कब्जे के लिए जमीन को समतल भी किया जा रहा था। हालांकि, समय पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और इस अवैध प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बदमाशों में अफरा-तफरी मच गई, और वे मौके से भागने लगे। कई बदमाश अपनी बाइकों को वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस ने 13 से ज्यादा बाइकों को जब्त किया, जिनकी नंबर प्लेट के आधार पर बाइकों के मालिकों की पहचान करने में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सूचित किया। एसपी के निर्देश पर रिखिया थाना प्रभारी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल से भागते समय छूटी हुई बाइकों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इन बाइकों की पंजीकरण संख्या नोट कर जिला परिवहन कार्यालय को भेज दी है ताकि जल्द से जल्द इन बाइकों के मालिकों की पहचान की जा सके। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिखिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि जमीन विवाद से जुड़े इस मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।

जमीन कब्जे में शामिल दलालों के नाम आए सामने: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी, वह नवोदय विद्यालय के पास स्थित है और कई एकड़ में फैली हुई है। यह जमीन कई दिनों से विवादित चल रही थी। कुछ समय से जमीन विवाद को लेकर तनाव बना हुआ था। पुलिस के अनुसार, जमीन कब्जे के प्रयास में शामिल कई लोग पेशेवर दलाल हैं, जो रियल एस्टेट से जुड़े अवैध कारोबार में लिप्त हैं। यह गिरोह विभिन्न जिलों से बदमाशों को बुलाकर जमीन कब्जाने का काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें