साइबर क्राइम : तीन आरोपियों को भेजा देवघर, दो से पूछताछ
सारठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की। शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें देवघर साइबर थाना भेजा गया। इसके अलावा, दो भाइयों को भी हिरासत में लेकर...
सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को तीन साइबर आरोपियों को पकड़कर देवघर साइबर थाना के हवाले कर दिया। वहीं दो साइबर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि सारठ थाना व पथरड्डा ओपी पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर रंगामटिया गांव के तीन युवकों को साइबर क्राइम के आरोप में हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी साइबर क्राइम मे संलिप्तता पाए जाने पर मुकेश दास, जीतू दास व सुभाष दास को साइबर थाना देवघर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के फुलचुवां गांव से ही दो सगे भाईयों प्रवीण दास और उमेश दास, पिता- धरनी दास को साइबर क्राइम के अरोप में थाना लाकर छानबीन व पूछताछ कर रही है। जांच में साइबर क्राइम की पुष्टि होने पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। हालंकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।