जसीडीह : कट्टा, कारतूस व शराब के साथ गिरफ्तार आरोपियों को जेल
जसीडीह थाना के कुंजीसार गांव में पुलिस ने मंगलवार सुबह दो युवकों को देसी कट्टा और 122 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान सौरभ कुमार और राजन कुमार को पकड़ा गया। दोनों...
जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना के कुंजीसार गांव से मंगलवार सुबह देसी कट्टा व 122 शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जसीडीह पुलिस ने अलग-अलग मामले मे एएसआई चंदन कुमार साहू व शिव कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दर्ज मामले में बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कुजींसार गांव में एक मकान में छापेमारी की गई। उसमें दो युवक संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ के बाद अपना नाम सौरभ कुमार, हनुमान नगर, जसीडीह व राजन कुमार, झाझा, गांधी चौक, जमुई, बिहार, वर्तमान में कुंजीसार निवासी के रूप में पहचान की गई है। दोनों की तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल एवं 7.45 एमएम का 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। घर की तलाशी लेने पर काफी संख्या में शराब की बोतल बरामद की गयी। पुलिस ने प्राथमिकी में कहा है कि मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार, एसआई महेंद्र कुमार सदलबल कांड संख्या- 200/24 के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर जसीडीह पुलिस के साथ संयुक्त रूप से वरीय अधिकारी के निर्देश पर कुंजीसार गांव अवस्थित एक मकान गयी थी। उसी दौरान पुलिस ने एक कमरे की छानबीन करने पर 122 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस ने एक बैट्री चार्जर और प्लास्टिक कोटेड एल्युमिनियम तार भी बरामद की। छापेमारी टीम में एसआई शिवकुमार राउत, चंदन कुमार साव, एएसआई अजीत कुमार तिवारी, शशिभूषण राय समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।