पतंजलि परिवार भारत स्वाभिमान ने की कांवरियों की सेवा
देवघर। अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में पतंजलि परिवार ने मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया। धनबाद से आए पतंजलि परिवार के सदस्यों ने खजुरिया कांवरिया पथ में शिवभक्तों को केला, सेव,...
देवघर। पतंजलि परिवार देवघर व भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में संचालित मासव्यापी नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर के अंतिम रविवार को पतंजलि परिवार धनबाद से आए लोगों ने खजुरिया कांवरिया पथ में कांवरियों की सेवा की। इस दौरान सुबह से ही शिवभक्तों के बीच केला, सेव, अमरुद, लस्सी, शरबत, पानी एवं नींबू पानी का वितरण कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। मौके पर विशेष रूप से उपस्थित धनबाद के जिला प्रभारी मनजीत सिंह भंगु, लखीसराय के जिला प्रभारी आनंदी मंडल, देवघर के जिला प्रभारी अनुज त्यागी, संरक्षक संजय मालवीय, योगगुरु शंभू कुमार बरनवाल ने कांवरियों की सेवा करते हुए कहा कि शिवभक्तों की सेवा करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद के जिला संयोजक मनजीत सिंह भंगु, रविंद्र प्रधान, कुंज बिहारी मिश्रा, विजय विशाल, अनीश बर्मन, हरिशंकर सिंह, मनजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, सरोज यादव, रितिक यादव, लवप्रीत सिंह, रामेश्वर मोदी, विश्व सनातन वैदिक संघ के संस्थापक रौशन मिश्रा, आरके मालवीय, आशीष कुमार, गुड्डू बरनवाल, सुनीता देवी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।