बंद एक्स-रे, ईसीजी व स्वास्थ्य उपकेंद्रों को सुचारू रूप से संचालन का निर्णय
सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सारठ सीएचसी में बंद एक्स-रे और ईसीजी मशीनों को जल्द संचालित किया जाएगा। विधायक ने स्वास्थ्य...
सारठ प्रतिनिधि गुरुवार को सारठ सीएचसी में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान सारठ सीएचसी में बंद पड़े एक्स -रे, ईसीजी व अन्य जांच मशीन सुचारू रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया। विधायक रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में एक्स-रे, ईसीजी समेत अन्य मशीनों का संचालन नहीं होने से क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सीएस समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों से संपर्क कर जल्द ही एक्स-रे, इसीजी व अन्य मशीन का संचालन शुरू कराया जाएगा। इसके लिए मशीन संचालन करने वाले टेक्नीशियन ऑपरेटरों की प्रतिनुयक्ति कराने की बात कही गई। क्षेत्र में बामनगामा समेत अन्य स्वास्थ्य उपकेंद्रों में निरंतर स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति के साथ क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। इस दौरान बीडीओ चंदन कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदधिकारी डॉ. जियाउल हक, डॉ. प्रज्ञा भगवती समेत सीएचसी के अन्य कर्मियों समेत समिति के सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।