Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsKidnapping in Asansol Businessman Nakul Mandal Held for Ransom 5 Arrested

चितरा कोलियरी के व्यवसायी अपहरण मामले में पांच गिरफ्तार

20 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में व्यवसायी नकुल मंडल का 25 लाख फिरौती के लिए अपहरण किया गया। पुलिस ने 8 घंटे बाद उसे जामताड़ा बॉर्डर पर छोड़ दिया। मामले में 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 24 Oct 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

देवघर कार्यालय संवाददाता चितरा कोलियरी के व्यवसायी नकुल मंडल का 20 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 25 लाख फिरौती के लिए बदमाशों ने दिन-दहाड़े अपहरण कर लिया गया था। हालांकि पुलिस की दबिश के कारण अपहरण के 8 घंटे के बाद अपहरणकर्ता अपहृत व्यवसायी को जामताड़ा बॉर्डर हाइवे पर छोड़कर फरार हो गए थे। मामले में आसनसोल पुलिस ने पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है। बंगाल पुलिस के मुताबिक, वारदात में बंगाल और झारखंड के गैंग ने मिलकर अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार बंगाल गैंग के सभी आरोपी पकड़े गए हैं। वहीं, झारखंड के गैंग का बदमाशों का पता लगाने के लिए झारखंड पुलिस से बंगाल पुलिस ने सहयोग मांगा है।

बंगाल-झारखंड के गैंग ने मिलकर किया था अपहरण : आसनसोल के डीसी (सेंट्रल) ध्रुव दास ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि अपहृत व्यवसायी की मां उषा देवी के बयान पर आसनसोल के साउथ थाने में अपहरण का केस दर्ज किया गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि अपहृत नकुल अपने एक दोस्त और चचेरे मामा के साथ इलाज के लिए आसनसोल गया था। तभी आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के साउथ पीपी अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय से कुछ दूर स्थित शारदापल्ली इलाके से लाल रंग की कार पर सवार बदमाशों ने व्यवसायी को अगवा कर लिया था।

सीसीटीवी कैमरे से हुई वारदात में प्रयुक्त कार की पहचान : वारदात के बाद बंगाल पुलिस नकुल की तलाश में जुट गई। झारखंड के कई इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की। घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगा था, उसके फुटेज के जरिए वारदात में प्रयुक्त कार की पहचान हुई और पांच बदमाश पकड़े गए। पीड़ित नकुल ने बताया कि वारदात के बाद गाड़ी में बैठाते ही उसका सिर कपड़े से ढक दिया गया था। इस कारण वह सिर्फ लाल कार ही देख पाया। उसी लाल कार के जरिए पुलिस अपहर्ताओं तक पहुंची।

ये अपहरणकर्ता गिरफ्तार हुए : गिरफ्तार आरोपियों में आसनसोल नॉर्थ इलाके के मो. सिराज, मो. परवेज, मो. महताब, आसनसोल साउथ के मेहताब आलम और नियामतपुर के सौरभ कुमार शामिल है। बताते चलें कि पीड़ित व्यवसायी चितरा थाना इलाके के आसनबनी गांव निवासी रमेश मंडल का पुत्र है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें