Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरKhelo Jharkhand Mohanpur and Palojori Emerge Victorious in Under-17 Kho-Kho Competition

खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में मोहनपुर व बालिका वर्ग में पालोजोरी ने मारी बाजी

देवघर में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 बालक/बालिका खो-खो प्रतियोगिता में मोहनपुर बालक वर्ग में विजेता और पालोजोरी बालिका वर्ग में विजेता बने। मधुपुर और सोनारायठाढ़ी क्रमशः...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 30 Aug 2024 08:59 PM
share Share

देवघर। आर मित्रा डीसीएम एसओई देवघर के खेल मैदान में शुक्रवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर-17 बालक/ बालिका वर्ग के लिए जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में विजेता बना मोहनपुर तथा उपविजेता मधुपुर प्रखंड रहा। वहीं बालिका वर्ग में सोनारायठाढ़ी उप विजेता रहा एवं पालोजोरी प्रखंड विजेता बना। मौके पर विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं खेल के सफल संचालन में राकेश कुमार हरिदास, कुमार भैया शक्ति सिंह, प्रवीण कुमार, निर्भय कुमार यादव, अमित द्विवेदी, राकेश रंजन, श्याम मिलन ,संतोष पटेल , विक्रम सिंह ,निर्मल वर्मा ,अजीत कुमार दास, शिवनारायण दुबे ,रंजीत शर्मा ,बृजेश वर्मा, मस्तराम , मयूरी गुप्ता ,पिंकी हेंब्रम ,बेबी कुमारी, सुमन कुजूर ,मधु एक्का सहित अन्य शारीरिक शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर निर्णायक की भूमिका में मुख्य रुप से राकेश कुमार, कौशल माही, घनश्याम, आलोक, अभिजीत का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम पदाधिकारी शिव शंकर प्रभात एवं जिला शिक्षा परियोजना के अन्य कर्मी में डोली कुमारी, रामसागर चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें