Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरJudicial Meeting in Deoghar Sets Target for 4 697 Cases Resolution Ahead of National Lok Adalat

लक्ष्य के विरुद्ध 2453 वादों का निष्पादन

देवघर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें 4697 वादों का निष्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। 2244 नोटिस निर्गत किए गए हैं। सभी न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 07:55 PM
share Share

देवघर प्रतिनिधि देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश- सह- अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, देवघर अशोक कुमार द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों के साथ दिनांक 19/9/24 को हुई बैठक में यह तय किया गया कि व्यवहार न्यायालय, देवघर व अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय मधुपुर में कुल टारगेटेड वादों की संख्या 4697 है, जिसमें से वादों का निष्पादन हेतु कुल 2,244 नोटिस निर्गत किए जा चुके हैं। बैठक में बताया गया कि नोटिस का तामिला विभिन्न थानों के द्वारा पक्षकारों को किया जा चुका है। प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय देवघर ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि दिनांक 19/9/ 24 से लेकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 28/9/24 तक अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाय। बैठक में यह भी तय किया गया कि आम जनों को सूचित किया जाय कि उक्त तिथि को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत एवं उसके पूर्व आयोजित सुलहनीय बैठकों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवघर में उपस्थित होकर सुलहनीय वादों का निष्पादन कराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें