देवीपुर : परीक्षा केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
देवीपुर प्रखंड क्षेत्र में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा दो केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता थी और इंटरनेट सेवा भी बंद थी। पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन देवीपुर के...
देवीपुर प्रतिनिधि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो केंद्रों पर करायी गयी। देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर बाजार के केंदुआ स्थित प्लस टू विद्यालय और रामूडीह प्लस टू विद्यालय में निर्धारित सेंटर पर परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करायी गई थी। इंटरनेट सेवा भी बंद थी। देवीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय राजेश बारला और अंचलाधिकारी ऋषि देव कमल, पुलिस अधिकारी संजय रजक, भरत सिंह सहित सशस्त्रबलों के साथ परीक्षा केंद्रों पर तैनात थे। परीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। बताते चलें कि प्रतियोगी-परीक्षाओं का परीक्षा केंद्र पहली बार देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों का जमावड़ा नहीं लगने दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।