अस्थायी बिजली कनेक्शन लेकर ही पूजा पंडालों में करें साज-सज्जा
देवघर क्षेत्र के दुर्गा पूजा आयोजकों से जेबीवीएनएल ने सुरक्षा के लिए 14 सुझाव दिए हैं। इनमें अस्थायी बिजली कनेक्शन का उपयोग, उच्च गुणवत्ता वाले तारों का चयन, और आग से बचाव के उपाय शामिल हैं। कंट्रोल...
देवघर,प्रतिनिधि। देवघर क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समितियों के आयोजकों से बिजली विभाग जेबीवीएनएल ने अपील की है। जिसमें दुर्गा पूजा आयोजकों को 14 सुझाव दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रुम का मोबाइल नंबर एवं पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। कंट्रोल रुम के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने जानकारी देते हुए एवं अपील करते हुए कहा कि सभी पूजा पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेकर ही साज-सज्जा करें। स्वीकृत विद्युत भार से अधिक उपयोग नहीं करें। कटे-फटे विद्युत तार का उपयोग नहीं करें एवं भार के अनुरुप ही तार का उपयोग करें। बिजली की सजावट, बिजली के उपकरणों में उच्च गुणवत्ता वाले आईएसआई मार्क वाले इंस्टूलेटेड तार का ही उपयोग किया जाए। अधिकृत व्यक्ति से ही पंडाल में वायरिंग, बिजली कनेक्शन कराएं। पंडालों का निर्माण पास से गुजरने वाले विद्युत लाईन से सुरक्षित दूरी बनाकर निर्माण करें। पंडाल में लगे विद्युत तार से ज्वलनशील पदार्थों की दूरी बनाकर रखें। पंडाल में लगाए जाने वाले विद्युत उपकरणों को घेराबंदी कर लोगों के भीड़ से सुरक्षित दूरी पर रखें। विद्युत-बिजली कनेक्शन करते समय उचित रेटिंग का एमसीबी-आईसोलेटर लगाकर ही लें। अधिकृत व्यक्ति ही विद्युत उपकरणों को व्यवहार में लाएं एवं मेला के समय निश्चित तौर पर तैनात रहें। लगे हुए विद्युत उपकरणों के पास अग्निशमन एवं बालू भरी बाल्टी आवश्य रखें। पूजा पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को बिजली के खंभे, ट्रांसफर्मर के आसपास तथा विद्युत तार के नीचे खड़े नहीं रहने के लिए पूजा समितियों द्वारा अनुरोध की जाएगी। पूजा पंडालों के निकट एवं आसपास सुरक्षा व्यवस्था में गार्ड तार, फेज सेपरेटर का अधिष्ठापन सुनिश्चित करें। बिजली शॉर्ट सर्किट से लगने वाली आग को केवल अग्निशमन यंत्र या बालू से बुझाने का प्रयास हो एवं शॉर्ट सर्किट की जानकारी तुरंत विभाग को दिया जाए। किसी भी विपरीत परिस्थिति में जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
कंट्रोल रुम एवं पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जारी: उन्होंने कहा कि प्रमंडल स्तर पर कंट्रोल रुम का मोबाइल नंबर 7479940525 व 7463972294 की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही सहायक विद्युत अभियंता देवघर का 9431135865, सहायक विद्युत अभियंता जसीडीह का 8789974231, कनीय विद्युत अभियंता राजाबाग एवं कनीय विद्युत अभियंता कास्टर टाउन का 9430721220, कनीय विद्युत अभियंता बैजनाथपुर एवं कनीय विद्युत अभियंता मोहनपुर का 7368040602, कनीय विद्युत अभियंता रिखिया का 8987926930 एवं कनीय विद्युत अभियंता जसीडीह का मोबाइल नंबर 9798745628 जारी किया गया है। किसी भी विपरीत परिस्थिति में जारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।