Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरIrregularities in PM Housing Scheme Uncovered in Sarath Block

कई पीएम आवास अधूरा, कई का निर्माण कार्य भी नहीं हो सका शुरू

सारठ प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास योजना में अनियमितताएँ सामने आई हैं। 2017 से 2022 तक के आवासों की सामाजिक अंकेक्षण में कई लाभुकों को आवास नहीं मिले। मंझलाडीहा पंचायत में 12 और नवादा पंचायत में 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरFri, 27 Sep 2024 01:01 AM
share Share

सारठ प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में पीएम आवास योजना में घोर अनियमितता सामने आ रही है। पंचायतों में चल रहे 2017 से 2022 तक पीएम आवास निर्माण के सामाजिक अंकेक्षण की जन-सुनवाई के दौरान मामले का खुलासा हो रहा है। प्रखंड के मंझलाडीहा व नवादा पंचायत में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। उसमें मंझलाडीह पंचायत में कुल 317 आवास की जांच की गयी। उसमें 12 आवास के स्वीकृत लाभुकों का आवास नहीं पाया गया। पूछताछ में पता चला कि जिनके नाम से आवास का कोड खुला था, उन्हें आवास ही नहीं मिला, बल्कि किसी और को आवास आवंटित कर उसके खाते में राशि भेज दी गई। इसके अलावा लगभग 15 आवास आज भी निर्माणाधीन पाया गया। इसके अलावे 5 आवास के लाभुकों के खाते में राशि जाने के बावजूद निर्माण कार्य आजतक शुरू नहीं किये जाने की भी बात सामने आयी। वहीं नवादा पंचयात में कुल 303 पीएम आवास का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। उसमें लगभग 25 आवास कागज पर पूरी राशि देकर क्लोज कर दिया गया, जबकि निर्माण कार्य अधूरा पाया गया। साथ ही एक आवास के स्थल पर नामोनिशान भी नहीं पाया गया। वहीं दोनों पंचायतों में पीएम आवास का एक भी अभिलेख उपलब्ध नहीं पाया गया। इस दौरान ज्यूरी नंदकिशोर यादव, पंसस रंभावती देवी, मुखिया कंचन देवी, पंचायत सचिव संचित कुमार, सोशल ऑडिट टीम के एफसी यदुमनी तांती, टीम लीडर शिवशंकर भैया, दिनेश पहाड़िया, आनंद मरांडी, बिनोद यादव, परमेश्वर हांसदा, संतोष ठाकुर, दिलीप मंडल आदि मौजूद थे।

फोटो-26सारठ01- नवादा पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण की जन-सुनवाई में उपस्थित अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें