मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय कुश्मिल में क्विज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय कुशमिल में ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्थान पर आशीष कुमार, द्वितीय पर...
देवघर। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय कुशमिल में राधेश्याम राजहंस द्वारा ध्वजारोहण किया गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ध्वजारोण कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उसमें परी कुमारी, श्रावणी कुमारी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की। इस दौरान पुस्तकालय प्रांगण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा दशम तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मिली जानकारी के अनुसार क्विज प्रतियोगिता में आशीष कुमार ने प्रथम, रमन कुमार ने द्वितीय एवं परी कुमारी और मनीष कुमार ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर प्रेम मिश्रा द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।