इग्नू के जुलाई सत्र में नामांकन की तिथि में हुआ विस्तार
देवघर,प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जूलाई 2024 सत्र में नामांकन की तिथि 15
देवघर, प्रतिनिधि। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जूलाई 2024 सत्र में नामांकन की तिथि 15 अक्टूबर 2024 से विस्तारित कर 31 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है। जो शिक्षार्थी अभी तक नामांकन नहीं कर पाए हैं, वे स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय में ऑनर्स एवं पास कोर्स में नामांकन 31 अक्टूबर 2024 तक करा सकते हैं। इसके साथ ही स्नातकोत्तर के सभी विषयों में 31 अक्टूबर 2024 तक नामांकन इग्नू के ऑफिसियल वेबसाइट इग्नू डॉट एसी डॉट इन पर सर्च कर नामांकन कर सकते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र कोड 87012 में स्नातक कला एवं वाणिज्य के सभी विषयों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। स्नातकोत्तर -संस्कृत, ज्योतिष, वेद, भगवत गीता, ग्रामीण विकास, मनोविज्ञान, भूगोल, समाजशास्त्र, गांधी विचारधारा एवं लोक प्रशासन आदि विषयों में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इस अध्ययन केंद्र में शिक्षार्थियों के लिए 24×7 विशेष ऑनलाइन सहायता सुविधा उपलब्ध है। विशेष जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र में आकर संपर्क कर किया जा सकता है। इस बात की जानकारी डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज जसीडीह देवघर इग्नू अध्ययन केंद्र कोड -87012 के समन्वयक डॉ. रामकृष्ण चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।