सारठ : कहीं बारिश में गिरा घर, कहीं घर के ऊपर पेड़
सारठ में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं, जिससे बाजार में सन्नाटा है। बारिश ने मजदूरों को काम से वंचित किया, जिससे आर्थिक संकट का सामना...
सारठ प्रतिनिधि बीते दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग पूरी तरह घरों में दुबकने को विवश हो गये हैं। लगातार बारिश के कारण बाजार में भी पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा। इससे छोटे-बड़े सभी दुकानदारों व्यापारियों समेत सब्जी व फल विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीं मजदूरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को निरंतर वर्षा से मजदूरी नहीं मिल पा रही है। मजदूरों ने कहा कि अगर आगे भी वर्षा होती रही तो उनलोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगी। वहीं लगातार बारिश व तेज हवा से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कई जगहों पर तारों पर पेड़ की डालियां टूटकर गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इसको लेकर विभागीय कर्मियों ने बताया कि तीन दिनों से तेज हवा के कारण निरंतर बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। विद्युतकर्मियों द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विभाग उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी फीडरों में मरम्मत का कार्य जारी है। जल्द सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। बारिश व तेज हवा के कारण रविवार देर रात मंझलीमेटरिया गांव निवासी सुषमा देवी के घर पर पेड़ गिर गया। हालांकि इसमें जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। घर पर पेड़ गिर जाने से घर का छप्पर व दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि घर के सभी लोग दूसरे कमरे में सोए थे। उसी दौरान अचानक से घर पर पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि घर में परिवार के कोई सोए नहीं थे, अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। लगतार बारिश से क्षेत्र के कई गांवों में बने कच्चे मकान गिर गये। मंझली मेटरिया गांव निवासी संतोष भोक्ता का मिट्टी खपरैल घर गिर गया। हालांकि घटना के दौरान उस घर में कोई व्यक्ति या पशु नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।