सारठ : बरसात में घर, पशु शेड व चहारदीवारी गिरी
सारठ प्रतिनिधि 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सारठ प्रतिनिधि 4 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बरसात में कहीं कच्चा मकान ढह गया तो कही घर की चहारदीवारी व पशुशेड आदि गिर गये। चार दिनों के बारिश के दौरान सबैजोर पंचायत के डांड़पोखर गांव निवासी गीता देवी, पति- सुभाषचंद्र राय की मिट्टी व खपरैल का घर शनिवार रात गिर गया। गनिमत रहा कि घर का जो हिस्सा गिरा उधर कोई सोया नहीं था, जिससे अनहोनी नहीं हुई। हालांकि घर में रखे सामान व कपड़े आदि बर्बाद होने की बात कही जा रही है। बरसात में घर गिर जाने के कारण परिवार के लोगों को रहने के लिए के लिए काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावे गजियाडीह गांव निवासी झुनझुनू राय के घर व चहारदीवारी भी गिर गयी। काफी नुकसान हो गया। पीड़ितों ने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।