Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरGrand and Attractive Kanwar Yatra Organized in Sarath on Shri Krishna Janmashtami

सारठ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कांवर यात्रा

- अजय पतरो व जयंती नदी के संगम दोमुहान घाट से कांवर यात्रा - अजय पतरो व जयंती नदी के संगम दोमुहान घाट से कांवर यात्रा - सैकड़ों कावंरियों ने जल भर पैदल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 27 Aug 2024 01:24 AM
share Share

सारठ प्रतिनिधि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर सारठ में भव्य व आकर्षक कांवर यात्रा निकाली गई। इस दौरान प्रखंड अंतर्गत अजय, पतरो व जयंती नदी के संगम स्थल दोमुहान घाट से सैकड़ों कांवरियों ने जल भरकर ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ 15 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सारठ स्थित दु:खहरण मंदिर में भोलेनाथ को जलार्पण किया। कांवरियों ने जल भरने के बाद सर्वप्रथम दोमुहान स्थित भगवान शिव व माता पार्वती मंदिर में पूजा-अर्चना कर आराजोरी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां बजरंबली की पूजा-अर्चना के बाद क्षेत्र के प्रसिद्ध बामनगामा दुबे बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान रास्ते में स्थानीय लोगों द्वारा कांवरियों के लिए निःशुल्क शर्बत, पानी, फल आदि की व्यवस्था की गई थी। कांवर यात्रा में शामिल युवाओं ने महादेव की भक्ति कांवर गीतों पर जमकर ठुमके लगाये। बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने कांवर यात्रा में भाग लेकर बाबा दु:खहरण नाथ को जलार्पण किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में बस्तपाल राय, टिंकू राउत, राजेश राजहंस, बास्की साह, नवीन वर्मा, शिवशंकर मंडल समेत अन्य कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें