Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरFire Destroys Shop in Mohanpur Market Investigations Underway

मोहनपुर : दुकान में लगी आग लाखों की संपत्ति जलकर खाक

रविवार सुबह मोहनपुर बाजार में एक दुकान में आग लग गई, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। दुकानदार ने शनिवार रात को दुकान बंद की थी। अग्निशामक विभाग ने आग बुझाने में कठिनाई का सामना किया। प्रारंभिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 21 Oct 2024 01:26 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। रविवार सुबह मोहनपुर बाजार स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे लगभग लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है, जब दुकानदार मोहनपुर थाना के चकरमा गांव निवासर कार्तीक कुमार झा अपने घर से बाहर निकल कर दुकान जा रहे थे। आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए दुकानदार और अग्निशमन विभाग के अधिकारी जुटे हैं। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात में दुकान बंद की थी। रविवार सुबह किसी व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह तुरंत दुकान की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। मौके पर पहुंचने के बाद मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर दमकल कर्मी पहुंचे, लेकिन आग की लपटों ने इतनी तेजी से फैलाव किया था कि आग बुझाने से पहले ही दुकान पूरी तरह से जल गई थी। दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने में उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। आग के कारणों का पता लगाने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकरी जुटे । लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं लग पायी है। लेकिन घटना स्थत का प्रारंभिक जांच के दौरान उसे जानकारी मिली है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक व घर वालों ने पुष्टि अभी तक नहीं की है। दुकान में जलने वाले सामानों की विस्तृत सूची तैयार की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान में कई सस्ते सामानों से लेकर महंगे सामान शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें