जिले में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 298 उपभोक्ताओं को मिला प्रमाण पत्र
देवघर में उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत 298 बिजली उपभोक्ताओं को बिल माफी योजना का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर लाभुकों को...
देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत विद्युत प्रमंडल कार्यालय देवघर में विद्युत प्रमंडल समेत जसीडीह प्रमंडल व देवीपुर पावर सब स्टेशन परिसर में कुल 298 बिजली उपभोक्ताओं को बिल माफी योजना का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय देवघर में सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार ने बिल माफी योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों को प्रमाण पत्र सौंपा। साथ ही एमयूकेवाई अंतर्गत 81 बिल माफी प्रमाण पत्र उपभोक्ताओं के बीच वितरित किया गया। वहीं जसीडीह के मानिकपुर स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में 60 उपभोक्ताओं को तथा देवीपुर पावर सब स्टेशन परिसर में 157 उपभोक्ताओं को बिल माफी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि 3 अक्टूबर गुरुवार को देवीपुर प्रखंड परिसर एवं मोहनपुर प्रखंड स्थित 33/11 केवी पावर सब स्टेशन मोहनपुर, 4 अक्टूबर को देवघर प्रखंड स्थित इलेक्ट्रिक सप्लाई सब डिविजन जसीडीह एवं 5 अक्टूबर को देवघर नगर निगम क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रिक सप्लाई डिविजन देवघर परिसर में कैंप लगाकर सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।