Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDumka Police Arrests Three Suspected Cybercriminals During Party

दुमका पुलिस ने घोरमारा के तीन युवकों को पकड़ा

देवघर में दुमका पुलिस ने तीन संदिग्ध साइबर आरोपियों को पकड़ा है। ये युवक मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार के निवासी हैं। पुलिस ने होटल में पार्टी के दौरान छापेमारी की और CCTV फुटेज के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 07:53 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि दुमका पुलिस ने तीन संदिग्ध साइबर आरोपियों को पकड़ा है। सभी आरोपी मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा बाजार का रहने वाला है। तीनों दुमका के एक चर्चित होटल में पार्टी कर रहे थे। उसी क्रम में दुमका पुलिस को साइबर क्राइम करने वाले युवकों द्वारा पार्टी मनाने की जानकारी हुई, तभी पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस के भय से तीनों युवक मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दुमका के चौक-चौराहे में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज चेक कर गाड़ी संख्या के आधार पर कार का पीछा करते हुए देवघर-दुमका बॉर्डर के पास लग्जरी कार के साथ तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों संदिग्धों की तलाशी ली, जिसमें मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुए हैं। दुमका पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस संबंध में आधिकारिक जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए तीनों आरोपी साइबर क्राइम के प्रमुख मास्टरमाइंड हैं और उनकी संपत्ति करोड़ों में है। वह अपने क्षेत्र में अन्य युवकों को साइबर क्राइम के लिए प्रशिक्षित कर प्रतिदिन हजारों वसूलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें