Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDiscussion on Permanent Food Systems and Environmental Challenges in Deoghar

प्रवाह का आजीविका व सांस्कृतिक संदर्भ में परिचर्चा कल

देवघर में 18 सितंबर को प्रवाह द्वारा स्थायी खाद्य व्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य, आजीविका और सांस्कृतिक संदर्भ पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न नितिधारकों, किसानों, विशेषज्ञों और मीडिया के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 16 Sep 2024 09:08 PM
share Share

देवघर। होटल वायरे इन के सभागार में 18 सितंबर बुधवार को प्रवाह द्वारा स्थायी खाद्य व्यवस्था, पर्यावरण, स्वास्थ्य, आजीविका और सांस्कृतिक संदर्भ में चुनौतियां एवं संभावनाओं पर परिचर्चा की जाएगी। इसी क्रम में विभिन्न नितिधारकों, विभागीय प्रतिनिधियों, किसान तथा किसान संगठनों, विशेषज्ञ, युवा उद्यमी व सामाजिक संगठनों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को इस विषय पर चर्चा मार्गदर्शन तथा सुझावों और साझा समझ बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर देवघर जिला के देवीपुर तथ सोनारायठाढ़ी प्रखंड में प्रवाह संस्था तथा अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा वेल्टहंगरहिल्फे के सहयोग से चलायीजा रही परियोजना की शुरुआत भी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख