Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDevghar Team Shines at Wushu State Championship with 15 Medals

एसजीएफआई नेशनल कैंप के लिए देवघर के 4 बालक व 4 बालिका का चयन

देवघर की बालक और बालिका टीम ने ठाकुर विश्वनाथ प्रताप इनडोर स्टेडियम, रांची में आयोजित वूशु स्टेट प्रतियोगिता में 15 पदक जीते। टीम ने 1 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल हासिल किए। चार बालक और चार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 10 Oct 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on

देवघर,प्रतिनिधि। ठाकुर विश्वनाथ प्रताप इनडोर स्टेडियम रांची में एसजीएफआई द्वारा आयोजित वूशु स्टेट प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें देवघर के बालक और बालिका टीम ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कुल 15 पदक अपने नाम किए। जिसमें 1 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 8 ब्रांज मेडल देवघर के खिलाड़ियों ने जीता। इस बात की जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा शिक्षक निर्भय कुमार यादव ने कहा कि अंडर- 17 बालक/बालिका में आयुष कुमार ने 70केजी भार वर्ग में गोल्ड मेडल, कृष कुमार ने 65 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, सिद्धार्थ कुमार ने 60 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, ललिता हांसदा ने 36 केजी भार वर्ग में ब्रांज़ मेडल, निकिता सोरेन ने 48 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल, कीर्ति कुमारी ने 56 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल, सानिया कुमारी ने 52 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। वहीं अंडर-19 बालक/बालिका वर्ग में सौरभ कुमार राउत ने 48 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल, विशाल कुमार ने 56 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, सूरज मंडल ने 60 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल, नाजमीन खातून ने 36 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल,आफरीन खातून ने 40 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, निधि रानी ने 45 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, रूपा कुमारी ने 52 केजी भार वर्ग में सिल्वर मेडल, जाकिया ने 56 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल, सिमरन शर्मा ने 60 केजी भार वर्ग में ब्रांज मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता के उपरांत देवघर के विजेता खिलाड़ियों में से 4 बालक और 4 बालिका खिलाड़ी का चयन एसजीएफआई नेशनल कैंप के लिए हुआ। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के अवसर पर 32 सदस्यीय दल के प्रबंधक हरिदास कुमार व कोच प्रतिभा सिंह एवं चंदन भार्गव थे। वहीं देवघर के खिलाड़ियों के जीत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ,जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला ओलंपिक संघ सचिव आशीष झा , एडीपीओ अंबूज पांडे, जिला शिक्षा परियोजना के फिल्ड मैनेजर रामसागर चौधरी ,शारीरिक शिक्षा शिक्षक निर्भय कुमार यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं अग्रेतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें