मेदनीडीह पंचायत में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान
देवघर,प्रतिनिधि।गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय मेदनीडीह गांव में नशा मुक्ति अभियान चल
देवघर,प्रतिनिधि। गांधी जयंती के अवसर पर विशेष ग्राम सभा की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय मेदनीडीह गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। जिसमें शराब बनाने वाले व्यक्ति की सहमति से शराब उत्पादन व बिक्री का कार्य बंद कराया गया। इस दौरान मेदनीडीह गांव में शराब बनाने वाले एक व्यक्ति को 20 हजार रुपए मुआवजा देकर उनसे शराब बनाने के काम आने वाले 15 जार, जावा महुआ लेकर नष्ट कर दिया गया। इस अभियान के प्रथम दिन मेदनीडीह गांव के साथ-साथ ग्राम डहुआ गांव में 2 व्यक्ति और धावाटांड गांव में एक व्यक्ति के घर जाकर उन्हें ग्राम सभा के निर्णय से अवगत कराया गया और शराब बिक्री बंद करने को कहा गया। इन दोनों गांव के लोगों ने भी शराब बनाने एवं बेचने का काम बंद करने की बात कही है। इसके साथ ही पड़ोसी गांव हरकट्टा के एक व्यक्ति जो मेदनीडीह गांव में शराब बेचते थे, उन्हें सख्त चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य अनिल अग्रवाल सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे। मेदनीडीह ग्राम पंचायत के इस निर्णय का सभी ग्रामीणों ने स्वागत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।