Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Launches Swachhata Hi Seva 2024 Campaign with Community Participation

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में श्रमदान करने का लें संकल्प : नारायण दास

देवघर नगर निगम कार्यालय में 'स्वच्छता ही सेवा 2024' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक नारायण दास और उपायुक्त विशाल सागर ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधरोपण और कचड़ा उठाने वाले वाहनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 10:49 AM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि देवघर नगर निगम कार्यालय के सभागार में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देवघर विधायक नारायण दास, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर, नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पौधरोपण करने के अलावा हरी झंडी दिखाकर कचड़ा उठाने वाले वाहनों को नगर निगम से रवाना किया गया। मौके पर विधायक ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता का मंत्र अपनाते हुए साफ-सफाई अपने जीवन में अपनाएं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हम सभी स्वच्छता ही सेवा 2024 मना रहे हैं। लेकिन यह सही मायने तभी सफल होगा, जब समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी इसमें सुनिश्चित होगी। इस दौरान डीसी ने ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में हमसभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। जिसकी शुरुआत आप अपने कार्यालय से अपने घरों से एवं अपने आसपास पड़ोस को स्वच्छ कर करें। सभी लोग श्रमदान करें और अपने आसपास की जगहों को साफ़-सुथरा बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत लोगों को अपने आस-पास साफ सफाई के महत्व को समझाना व लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में जनभागीदारी काफी महत्वपूर्ण है, तभी स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू होने वाला स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान महात्मा गांधी के नैतिकता और स्वच्छता के मूल्यों को अपनाते हुए सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें