सेवा शिविर के समापन पर छैला बिहारी ने कांवरियों के बीच बांटा जूस
देवघर,प्रतिनिधि।राजकीय श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ खिजुरिया में बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मासव्यापी कांवरिया सेवा शिविर का
देवघर,प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ खिजुरिया में बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मासव्यापी कांवरिया सेवा शिविर का समापन हो गया। इस बात की जानकारी देते हुए सोसाइटी के सचिव डॉ.मनोज कौशिक आचार्य ने कहा कि 21 जुलाई से सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया था, जिसका समापन 18 अगस्त देर शाम किया गया। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में भोजपुरी के मशहूर गायक छैला बिहारी ने सैंकड़ों कांवरियों के बीच फलाहारी जूस का वितरण किया। मौके पर भोजपुरी गायक छैला बिहारी ने सेवा शिविर की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2013 से कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया वन विभाग गेस्ट हाउस के पास संस्था के सदस्यों द्वारा जो हजारों कांवरियों को सेवा दी गई है, यह सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मेरी शुभकामना है कि और आगे भी संस्था द्वारा भव्य और बड़ा शिविर लगाकर लाखों कांवरियों की सेवा की जाए और सभी सदस्यों पर बाबा वैद्यनाथ की कृपा बनी रहे। इस अवसर पर बाबा वैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. मनोज कौशिक आचार्य , अध्यक्ष बबलू कुमार राणा, राजीव कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। इस संबंध में संस्था के सचिव ने कहा कि कांवरियों को श्रावणी मेला में दिन-रात जूस सेवा, फल सेवा, हनी ट्स काढ़ा,गर्म पानी, दर्द निवारक दवा मालिश, काछ की दवा, बैंडेज पट्टी इत्यादि सेवा प्रदान की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।