Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDeoghar Businessman Receives Death Threats Police Begin Investigation

घोरमारा के पेड़ा व्यवसायी को जान से मारने की धमकी

देवघर, प्रतिनिधि।मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी पेड़ा व्यवसायी भवेंद्र मंडल को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। भवेंद्र मंड

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 1 Sep 2024 06:28 PM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी पेड़ा व्यवसायी भवेंद्र मंडल को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। भवेंद्र मंडल ने रविवार को मोहनपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की । उन्होने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे घर में खाना खा रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर फोन किया। फोन पर गाली-गलौज शुरू कर दी गई । विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि ज्यदा होसियार बन गए हो, अंजाम बुरा होगा । इस घटना के बाद, रविवार सुबह 6:30 बजे, उसी मोबाइल नंबर से फिर से कॉल आया। इस बार भी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा । उसी दौरान शिकायत कर्ता ने विरोध की तो घर में घुस कर जान से मार देने की धमकी दी । मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार ने उक्त मोबाइल नंबर की जांच के लिए टेक्निकल टीम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर उसी नंबर की मदद से आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। इसके साथ ही, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की धमकी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके और अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके। पुलिस ने भवेंद्र मंडल को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाई जाएगी और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी दायरे में लाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख