Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरDengue Cases Rise in Deoghar Two Patients Test Positive Amid Health Concerns

देवघर : डेंगू के 38 संदिग्ध मरीजों की जांच, 2 मिले पॉजिटिव

देवघर में 16 सितंबर 2024 को 38 संदिग्ध डेंगू मरीजों की जांच की गई, जिसमें से 2 मरीजों के डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सफाई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 17 Sep 2024 01:27 AM
share Share

देवघर, प्रतिनिधि 16 सितंबर 2024 को संभावित डेंगू के मरीजों की जांच की गई। उसमें 38 संदिग्ध रोगियों का आईजीएम टेस्ट की गयी। जांच में दो मरीजों के डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज देवघर के शहरी क्षेत्र अंतर्गत झौंसागढ़ी निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए परीक्षण में पाया गया कि दो रोगियों के आईजीएम टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव आए, जो डेंगू वायरस की उपस्थिति की पुष्टि करते हैं। अस्पताल प्रशासन ने पॉजिटिव पाए गए मरीजों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया है। सभी के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है।

बढ़ते डेंगू के मामले चिंता का विषय : शहरी क्षेत्रों में डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इससे स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में चिंता बढ़ गई है। नगर निगम ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और साफ-सफाई की प्रक्रिया को तेज कर दी है। साथ ही, लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

जनता से अपील : स्वास्थ्य विभाग ने देवघर की जनता से अपील की है कि अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें, पानी जमा न होने दें और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर मच्छरों से बचने के उपाय करें। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच और उपचार के लिए अस्पताल में विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि रोगियों को सही समय पर उचित इलाज मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें