Dengue Awareness Workshop Held in Deoghar on National Dengue Day डेंगू जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDengue Awareness Workshop Held in Deoghar on National Dengue Day

डेंगू जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

देवघर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने डेंगू के बढ़ते खतरे और इससे बचाव के उपायों पर चर्चा की। डेंगू को मुख्यतः...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 17 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
डेंगू जागरूकता को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को दसवें राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी की अगुवाई में एक दिवसीय अंतर्विभागीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन टीबी अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर हुआ, जिसकी संयुक्त अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा और जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार यादव ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों सहित एम्स देवघर से डॉ. विजित विश्वास, शिक्षा विभाग की मधु कुमारी, एएनएम स्कूल की प्रभारी प्राचार्या कुमारी सुलोचना, पीएचईडी से नीलम कुमार, जेएसएलपीएस से आलोक कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान डॉ. प्रमोद शर्मा ने बताया कि मानसून के दौरान डेंगू का खतरा बढ़ जाता है, और इससे बचाव के लिए जन जागरूकता एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकना ही प्रमुख उपाय है। डॉ. अभय यादव ने डेंगू को मुख्यतः शहरी रोग बताते हुए जन सहभागिता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि 2024 में डेंगू व चिकनगुनिया के मामलों में पिछले वर्ष की तुलना में कमी आई है। जिले में कुल 880 संदिग्ध रोगियों में से 97 डेंगू और 21 चिकनगुनिया के मामले पाए गए हैं। डॉ. गणेश कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष की थीम देखें, साफ करें, ढकें, डेंगू को हराने के उपाय करें के तहत रैली, विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम, मीडिया प्रचार और घर-घर भ्रमण जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में जलवायु परिवर्तन को डेंगू के प्रसार का कारण मानते हुए विभिन्न विभागों से सहयोग की अपील की गई। बैठक के अंत में सभी प्रतिभागियों ने डेंगू उन्मूलन की शपथ ली और एएनएम स्कूल की प्रभारी प्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।